Trending Now












बीकानेर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों तथा हेल्थ कैंप का आयोजन कर मनाया गया। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर व संगोष्ठियां आयोजित किए गए । कन्या भ्रूण हत्या को जघन्य अपराध प्रतिपादित करते हुए एनीमिया मुक्त राजस्थान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश प्रसारित किए गए।

जिला मुख्यालय पर स्थानीय किसान घर में 160 आशा सहयोगिनीयों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने महिलाओं को समाज की रीढ़ बताते हुए महिलाओं के विकास को ही समाज का सर्वांगीण विकास बताया। जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी महेंद्र सिंह चारण ने पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 व एमटीपी एक्ट के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने जिले मे गिरते जन्म पर लिंगानुपात पर चर्चा कर उसे रोकने के उपायों पर बात की। मुखबिर योजना के अंतर्गत गर्भ में लिंग की जांच करने से संबंधित सूचना देने वाले मुखबिर के लिए 3 लाख रुपए तक इनाम का प्रावधान है तथा मुखबिर का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाता है। संगोष्ठी में डॉ अनिल वर्मा, डॉ नवल किशोर गुप्ता, रेणु बिस्सा, इंद्रजीत सिंह ढाका इत्यादि ने भी विचार रखे।

Author