Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जस्सूसर गेट के बाहर डॉ.श्याम अग्रवाल बाल एवं शिशु अस्पताल व अनुसंधान केन्द्र में बाल दिवस पर शुक्रवार को बाल स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कार उत्सव आयोजित किया गया। बच्चों को फल व टॉफियां, उपहार तथा बाल किट वितरित किए गए। उत्सव में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों व उनके अभिभावकों ने डॉ. बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अनेक प्रश्न पूछे जिसका उतर उन्होंने दिया। अस्पताल परिसर में गुब्बारों व बच्चों के प्रेरणादायक चित्रों, फिश घर आदि से सजावट की गई।
इस अवसर पर डॉ.श्याम अग्रवाल ने कहा कि अभिभावक बच्चों के उतम स्वास्थ्य के लिए उन्हें फास्ट फूड व मोबाइल से दूर रखे। उन्हें खेलकूद,रचनात्मक व सकारात्मक गतिविधियों से जोड़े। अभिभावक स्वयं बच्चों के सामने कम से कम मोबाइल देखे। बच्चे अपने माता-पिता की गतिविधियों का अनुसरण करते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिकतर बीमारियों का कारण चिप्स, कुरकुर्रा, मैगी, ऊपर का दूध का उपयोग तथा मोबाइल की लत या आदत है। इन आदतों की वजह से वे स्वास्थ्य, संस्कार व शिक्षा में पिछड़ रहे है तथा अनेक शारीरिक व मानसिक बीमारियों को पकड़ रहे है।
डॉ.अग्रवाल ने कहा कि अभिभावक बालक-बालिकाओं की हर गतिविधियों पर नजर रखे तथा उन्हें स्वस्थ, शिक्षित व संस्कारित बनाने के प्रयास बचपन से करें। उनकी बुरी आदतों को छुड़ाने क लिए प्रताड़ित करने की बजाए प्रेम व मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाकर, उनके साथ नियमित कुछ समय देकर तथा चिकित्सक की सलाह से दूर करने का कार्य करें।

Author