Trending Now













बीकानेर,हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से हज 2025 में चयनित हज यात्रिओ की सूची जारी होने के बाद हज यात्रियों से जुड़ी समस्त कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

इसी क्रम में चयनित हज यात्रिओ का स्वास्थ्य परीक्षण भी नियमानुसार किया जाना होता है।
हज वेलफेयर सोसाइटी के सदर हाजी यासीन खां लोदी ने बताया कि दिनांक रविवार को स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा बीकानेर जिले से 129 चयनित हज यात्रियों का हज कमेटी ऑफ इंडिया, भारत सरकार के नियमानुसार स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे। डॉ. मोहम्मद ज़िबरान अपनी टीम के साथ स्थानीय नौगजा पीर दरगाह परिसर, दाऊजी मंदिर रोड, बीकानेर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।

बीकानेर हज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समस्त व्यवस्थाएं की जाएगी।
इस सम्बंध में आज समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया। प्रवक्ता अनवर अजमेरी ने बताया
बैठक में सोसायटी के सदर यासीन खाँ लोदी, सैयद बुल्ले शाह, मोहम्मद इक़बाल चौहान, हाजी ईस्माइल सुलेमानी, कासम अली सैयद, अंसार अली कोहरी, जुनैद भाटी, साबिर पँवार आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Author