बीकानेर,ग्राम पंचायत कोनी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ग्रामवासियों द्वारा चिकित्सा अधिकारियों के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया गया
ग्रामीणों का कहना था कि हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा इमर्जेंसी सुविधा जैसा कि डिलीवरी, एक्सीडेंट, इत्यादि के केस में शाम 5 बजे के बाद कोई भी स्टाफ मेम्बर हॉस्पिटल में नहीं मिलता है रात के समय अगर जरूरत पड़ने पर कॉल करने पर भी कोई नहीं पहुंचता ऐसे में ग्रामवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया इसी दौरान वहां BCMO अजैब सिंह बराड़ पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला और चिकित्सा अधिकारियों को डांट फटकार लगाते हुए 24 घंटे हॉस्पिटल में उपलब्ध रहते हुए चिकित्सा सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद वर्तमान सरपंच मास्टर हरिराम जी, पुर्व सरपंच अर्जुन राम भट्टी, राजू, चरणदास, पूर्ण राम, सागर, गुरबक्श सिंह, बलविंदर सिंह, ओम प्रकाश,सुखविंदर सिंह, दलीप सिंह, कश्मीर सिंह, होशियार सिंह आदी थे।