Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान की बीकानेर महिला इकाई द्वारा आनंदा मार्ग चिल्ड्रन होम आश्रम बजरंग विहार में बच्चों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान जिलाध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम के तहत जरुरतमंद बच्चों को कॉपी, किताब रजिस्टर, स्टेशनरी सामान के साथ विभिन्न दालें, छोले, गुड़, चने आदि पौष्टिक सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही स्वस्थ रहने व स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने की सीख दी गई। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सना रावत व अंजलि मित्तल ने बच्चों को पौष्टिक आहार की जानकारी दी। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. दीपा बंसल ने बच्चों को हैंड वाश, पर्याप्त पानी पीने व जंक फ़ूड ना खाने की सलाह दी |सहयोगी  नीति शर्मा व संगीता मिड्ढा ने बच्चों को गेजेट का कम इस्तेमाल करने के साथ पर्याप्त नींद के स्वास्थ्य लाभ समझाये। इस दौरान महक गुप्ता, आभा शर्मा, काव्या, तनय, कुशाग्र, आनंद मधुद्योताना आचार्य, आनंद चित्तश्री आचार्य आदि की सहभागिता रही।

Author