Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के सन्दर्भ में बुधवार 12 नवंबर को जिले के सभी 9 ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर आयोजित होंगे। महिलाओं, आदिवासी समुदाय और आमजन के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, एनसीडी व टीबी स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि जनजाति गौरव वर्ष के तहत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष पर 12 नवंबर को खंड स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों की व्यवस्थाओं को लेकर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन शिविरों में आने वाले रोगियों को निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी रोगियों की एनसीडी स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग की जाएगी। इसके साथ टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता बढ़ाने और संभावित लक्षणों वाले रोगियों की स्क्रीनिंग व जांच की जाएगी। गर्भवती महिलाओं के एएनसी चेकअप और शिशुओं का टीकाकरण भी इन शिविरों का प्रमुख हिस्सा रहेगा।

Author