Trending Now












बीकानेर,यातायात शाखा के हैड कांस्‍टेबल पर हैण्‍ड हैल्‍ड वायरलेस सेट चुराने का मामला दर्ज, सदर थाना पुलिस ने यातायात शाखा बीकानेर के हैड कांस्‍टेबल नरेन्‍द्र पाल सिंह के खिलाफ एक हैण्‍ड वायरलेस सेट चुराने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह वायरलेस सेट हैड कांस्‍टेबल नरेन्‍द्र पाल को आवंटित किया गया था।एफआईआर के अनुसार यह वायरलेस सेट 29 अक्‍टूबर 2021 को म्‍युजियम सर्किल क्षेत्र में गुम हो गया था। पुलिस दूरसंचार राजस्‍थान जयपुर के पुलिस अधीक्षक सेकेण्‍ड की ओर से शनिवार 3 जून की रात को दर्ज मामले में बताया गया है कि वायरलेस सेट की इस गुमशुदगी के मामले में पुलिस उप अधीक्षक यातायात जिला बीकानेर द्वारा संपादित जांच में आरोपी हैड कांस्‍टेबल नरेन्‍द्र पाल को दोषी पाया गया।रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की सहमति पर इस घटना की प्राथमिकी रिपोर्ट सूचना दर्ज की गई जो निदेशालय को मिल चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया है कियातायात शाखा बीकानेर में पदस्‍थापित मुख्‍य आरक्षी नरेन्‍द्र पाल को आवंटित एक नग हैण्‍ड वायरलेस सेट I-COM ICF 3003 (02WATT) S.NO. 23032993-7 मय ऐसेसरीज 29 अक्‍टूबर 2021 को गुम हो गया था।
इस घटना के संबंध में सदर थाने में 31 अक्‍टूबर 2021 को रोजनामचा आम में रिपोर्ट संख्‍या 39 दर्ज कराई गई। घटना से राज्‍य सरकार को कुल कीमत राशि 6322 रुपये की राजकीय हानि हुई। पुलिस उप अधीक्षक यातायात जिला बीकानेर द्वारा संपादित जांच में नरेन्‍द्र पाल को दोषी पाया गया।सदर थाना पुलिस ने आरोपी यातायात शाखा के मुख्‍य आरक्षी नरेन्‍द्र पाल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल मुकेश को सौंपी गई है।

Author