












बीकानेर,अमन कला केंद्र द्वारा बुधवार को टाउन हॉल में हिंदी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 44 वी पुण्यतिथि के अवसर पर तुमसा नहीं देखा कार्यक्रम आयोजित किया गया आयोजक अनवर अजमेरी व ख्वाजा हसन कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल रॉयल इन रानी बाजार के डायरेक्टर इकबाल हुसैन समेजा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद सदीक चौहान नारायण बिहानी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में रोशन अली बागवान सैयद अख्तर अली अहमद हारून कादरी डॉ मुकेश सिंघल अशोक सोनी जसमतिया रहमत अली समुद्र सिंह राठौड़ संजीव एरन नेमचंद गहलोत एम आर कुकरेजा थे संस्था से जुड़े अहमद हारून कादरी व सिराजुद्दीन खोखर ने बताया की कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने कलाकार अशोक सोनी जसमतिया एम आर कुकरेजा डॉ राकेश रावत ललित शर्मा संजीव एरन अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी अनवर अजमेरी राजेश अरोड़ा राजेश सांखला दिव्यांशु अग्रवाल सिराजुद्दीन खोखर अनवर अजमेरी नारायण बिहानी यशबंशी माथुर आदि गायक कलाकारों ने रफी साहब के गाए गीत प्रस्तुत किए
