Trending Now












बीकानेर– स्थानीय सर्किट हाउस में बीकानेर जिला देहात कांग्रेस कमेटी की एक अतिआवश्यक मीटिंग जिला देहात प्रभारी और पीसीसी महासचिव पूसाराम गोदारा के सानिध्य में तथा जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे आयोजित हुई,जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी नए मुख्यालय भवन के शिलान्यास अवसर पर आगामी 23 सितम्बर को अधिकाधिक संख्या में जयपुर पहुँचने का आव्हान किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला देहात कांग्रेस प्रभारी पूसाराम गोदारा ने कहा कि आगामी 23 सितम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर बूथ,मण्डल, ब्लॉक व जिले की तमाम कार्यकारिणी,समस्त अग्रिम संगठनों,विभागों, प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी, पंचायतीराज प्रतिनिधियों, पूर्व और वर्तमान विधायकों, निकाय प्रतिनिधियों सहित सभी कार्यकर्ताओं को इस शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचना है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम 250 लोगों को लेकर जयपुर पहुंचना है।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस मीटिंग में पीसीसी सचिव व विधानसभा प्रभारी मनीष मक्कासर, अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल,शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, बीकानेर पं स प्रधान लालचन्द आसोपा, पूर्व प्रधान सूरजमल, बृजलाल गोदारा, रायसिंह गोदारा, तेजाराम धतरवाल, शिवराज गोदारा, भँवर लाल गोर्छिया, श्रीकृष्ण गोदारा, पूनमचंद भाम्भू, रामलक्ष्मण, हरिराम बाना, केशराराम गोदारा, डॉ राजेन्द्र मूण्ड,सुषमा बारूपाल,नारायण कस्वां, राजपाल कुलहरि, रामेश्वर लाल गोदारा, सीताराम डूडी, आनन्द सिंह सोढा, मूलाराम भादू, मुकन्द नाथ सिद्ध सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव प्रत्याशी,पीसीसी व जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पीसीसी मुख्यालय में कांग्रेस विधायकों, जिलाध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम एवं अन्य अहम विषयों पर चर्चा हुई।

Author