जयपुर: 16 अप्रैल से 8 वीं व 19 अप्रैल से शुरू हो रही 5 वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान इस बार परीक्षार्थियों को दोहरी परीक्षा देनी पडेगी। तपती धूप व गर्मी में पसीने के साथ ही परीक्षा का तनाव परेशानी बढाने वाला है। खास बात यह है कि परीक्षा का समय भी दोपहर 2 बजे निर्धारित किया गया है। ऐसे में सूरज की तेज धूप के बीच 2 से 5 किमी की दूरी तय कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल भरा सफर साबित होगा। शिक्षा विभाग की ओर से गत दिनों 5 वीं व 8 वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
विभाग के टाइम टेबल 8 वीं की बोर्ड परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल को समाप्त होगी। इसी प्रकार 5 वीं बोर्ड की परीक्षा 18 अप्रैल से शुरू होगी। 8 के परीक्षार्थियों की परीक्षा दोपहर 2 से साढें 4 बजे तक होगी। वहीं 5 वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की दो पारियों में परीक्षा होगी। 5 वीं व 8 वीं की बोर्ड परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए विभाग की ओर से 8 वीं के परीक्षार्थियों के लिए जिले में 128 व 5 वीं के लिए 257 परीक्षा केंद्र बनाएं है। परीक्षा प्रभारी डाइट सुनील वर्मा का कहना है कि 5 वीं व 8 वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए अभी परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। 2 से 5 किमी के दायरे में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
*8 वीं में 25172 व 5 वीं में 28774 ने किया आवेदन, निजी स्कूलों में सरकारी स्टाफ संभालेगा व्यवस्था*
8 वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए निजी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में पारदर्शिता व गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निजी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सरकारी शिक्षक ही परीक्षा की कमान संभालेंगे। डाइट से मिली जिले में 8 वीं कक्षा में 25 हजार 186 विद्यार्थी पंजीकृत है। इनमें से बोर्ड परीक्षा के लिए 25 हजार 172 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इसी प्रकार 5 वीं कक्षा में 29 हजार 213 विद्यार्थी पंजीकृत है। इनमें से 14 अप्रैल की शाम तक 28 हजार 774 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। 5 वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन की समय सीमा 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक होने से इनकी संख्या में वृद्धि हो सकती है।