Trending Now












जयपुर,राज्य सरकार शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक,व्याख्याता, एचएएम,प्रधानाचार्य के तबादले लगातार कर रहीं है दुसरी ओर शिक्षक लेवल वन ओर टू के साथ दोगला व्यवहार किया जा रहा है। शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष व संयुक्त शिक्षक मंच के सदस्य मोहर सिंह सलावद ने बताया की अगस्त माह में राज्य के 85 हजार शिक्षको ने तबादले हेतु ऑनलाईन आवेदन किए मगर 9 माह भी सूची जारी नहीं हुई।जल्द तबादला सूची जारी करवाने की मांग को लेकर राजस्थान संयुक्त शिक्षक मंच की ओर से ट्वीटर पर हैश टैग #Transfer_Chintan_Rahul अभियान चलाकर तबादला सूची जल्द जारी करवाने की मांग की गई।ट्वीटर अभियान भारत व राज्य में ट्रेंड में रहा। मांग पूरी नहीं होने पर राज्य के शिक्षक संघों ने मिलकर राजस्थान शिक्षक संयुक्त मंच बनाया है उसके बैनर तले 18 मई को शहीद स्मारक जयपुर पर धरना दिया जाएगा। संयुक्त मंच में अखिल राज.एकीकृत महासंघ, राज.शिक्षक संघ सियाराम,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा), शिक्षक संघ प्रगतिशील, राज.प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक

राज.शिक्षक संघ युवा, महाराजा सूरजमल शिक्षक संघ, राज.एकीकृत शिक्षक महासंघ, राजस्थान शिक्षक संघ आजाद, माॅ भारती शिक्षक संघ,राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत,राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज. कर्मचारी संघ, टीएसपी संघर्ष समिति,तबादला संघर्ष समिति शामिल है।

Author