












बीकानेर :- राजस्थान टीम के कोच महेन्द्र बगड़िया ने बताया की 69 वीं राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष आयुवर्ग जो की 23 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक जबलपुर मध्यप्रदेश मे आयोजित हुई मे बीकानेर बॉयज स्कूल बीकानेर के छात्र हर्षवर्धन कस्वां ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया, राजस्थान टीम ने हार्डलाइन मैच मे तमिलनाडु को एक तरफा मुकाबले मे 65-26 के स्कोर से हराते करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे काँस्य पदक जीत कर सम्पूर्ण भारत मे अपना परचम लहराया।
हर्षवर्धन कस्वां के इस शानदार उपलब्धि पर उपजिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र हर्ष, प्रिंसिपल फादर संदीप,जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव हेमाराम गाट, जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत, अंतराष्ट्रीय तिरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी, जिला साइक्लिग संघ के सचिव सुरेन्द्र कुकणा व सभी खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
इस टीम के कोच महेन्द्र बगड़िया, असिस्टेंट कोच हेमन्त कुमार, मैनेजर हेम सिंह राजपूत थे।
