
बीकानेर,आज हरियालो राजस्थान राज्य सरकार का वृक्षारोपण का अभियंता उसी के तहत बीकानेर में सबसे अधिक संख्या में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आज सुजानदेसर गोचर भूमि में हुआ जिसमें नगर निगम नगर विकास न्यास वन विभाग तीनों की तरफ से हजारों की तादाद में वृक्षारोपण किया गया नगर निगम के सभी अधिकारी वह महापौर वह कई पार्षद गण भी उपस्थित थे नगर विकास न्यास की तरफ से एक्शन वंदना शर्मा रामजस पूनिया व कई अधिकारी गणों ने वृक्षारोपण किया नगर विकास न्यास के ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक भटृड स्कूल के बच्चों ने भी आकर के वृक्षारोपण किया बांठिया गर्ल्स स्कूल की कन्याओं ने भी आकर के वृक्षारोपण किया वह स्कूल के समस्त स्टाफ ने भी पौधे लगाए यह जानकारी भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने दी,,