Trending Now




बीकानेर,पूज्य संत आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदान्त सेवा समिति, बीकानेर द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन यात्रा रविवार को बीकानेर शहर में निकाली गई। लोगो ने पुष्प-वर्षा व आरती उतारकर भव्य स्वागत किया |
कीर्तन यात्रा द्वारा बापूजी के साधको ने वातावरण को हरिमय बनाकर व्यसनमुक्ति, गौसेवा व भगवन्नाम जप का संदेश दिया |
पूज्य संत श्री आशारामजी बापू बताते है कि भगवन्नाम निर्मल है, पूर्ण परब्रह्म है एवं इसकी महिमा अपार है | भगवन्नाम का स्मरण करते हुए विश्रांति पाने से अमृतमय अलौकिक सुख की प्राप्ति होती है|
समिति प्रवक्ता सुशील जी ने बताया कि परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से श्री योग वेदान्त सेवा द्वारा देश भर में कीर्तन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है|
पूज्य बापूजी की प्रेरणा से पूरे विश्व मे साधको द्वारा हरिनाम संकीर्तन यात्रा, बच्चो को उच्च संस्कार मिले इस हेतू बाल संस्कार केन्द्र व विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण शिविर, युवा उत्थान हेतू युवा तेजस्वी शिविर, महिला उत्थान हेतू “चले स्व की ओर” जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है |
यात्रा का शुभारंभ आरती करके किया गया।
जनमानस मे यात्रा के दौरान जगह जगह छाछ, शरबत, एवं ऋषि प्रसाद जैसे सत्साहित्य का वितरण किया गया| यात्रा में युवा सेवा संघ द्वारा प्रसाद वितरण साहित्य वितरण एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन किया गया।

संकीर्तन यात्रा नत्थुसर गेट से प्रारंभ होकर मोहता चौक, तेलीवाड़ा, कोटगेट, KM रोड, रतन बिहारी पार्क से होती हुई हनुमान मंदिर के नजदीक पूज्य बापूजी की आरती व प्रसाद वितरण के साथ सुसंपन्न होगई। यात्रा में सैकड़ों साधक गण, टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर सहभागी थी।
सुशील जी
अध्यक्ष
श्री योग वेदांत सेवा समिति, बीकानेर

Author