Trending Now




बीकानेर,प्रदेश में लगातार हो रहे संगीन अपराधों के कारणों आलोचना झेल रही राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस ने प्रदेशभर में हार्डकौर अपराधियों पर पासा का शिंकजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत बीकानेर में उन कुख्यात अपराधियों की कुण्डली खंगाली जा रही है जो लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है। इन पर राजस्थान समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम (पासा) के तहत कार्यवाही की जायेगी। इस सिलसिले में पुलिस मुख्यालय से मिले आदेशों के बाद बीकानेर पुलिस जिले के हार्डकोर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट अपडेड करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार पुलिस उन अपराधियों पर शिंकजा कसेगी जो हत्या, लूट, गैंगरेप, अवैध हथियारों और रंगदारी वसूली में लिप्त है। जिला पुलिस ने फिलहाल पांच हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित किया है। जिला पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार संगीन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये पुलिस महानिदेशक की ओर से पासा के तहत कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पुलिस संगीन अपराधियों के खिलाफ कलक्टर के समक्ष इस्तगासे पेश कर उन्हे पासा एक्ट में गिरफ्तार कर एक साल के लिये निरूद्ध कर जेल भिजवायेगी। पुलिस की इस कार्यवाही की भनक लगने के बाद बीकानेर के अपराध जगत में खलबली सी मची हुई है।

Author