Trending Now




बीकानेर, सैन्य भर्ती की तैयारी के लिये बीकानेर डिफेंस एकेडमी में पढऩे वाले एक छात्र ने अभी दो दिन पहले जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली। इस घटना को लेकर मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि कि एकेडमी संचालक और प्रबंधन से जुड़े लोगों ने छात्र को प्रताडि़त कर निकाल दिया था,इससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली। इस घटना को लेकर 21 वर्षीय मृतक छात्र नरेन्द्र बाना के पिता ओमप्रकाश बाना ने अपने लडक़े की खुदकुशी के लिये एकेडमी के संचालक सुरेन्द्र धारणियां,अनिल धारणिया,सुभाष गोदारा और मनोज चारण समेत एकेडमी स्टाफ के खिलाफ नापासर थाने में पुलिस केस दर्ज कराया है। श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव निवासी ओमप्रकाश बाना ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरा लडक़ा सैन्य सेवा में जाना चाहता था,जिसे मैंने रायसर की बीकानेर डिफेंस एकेडमी में प्रवेश दिलवा दिया। जहां उसे प्रताडि़त किया जाने लगा,इससे वह काफी डरा सहमा रहने लगा और कुछ दिन पहले हमें बिना सूचना दिये नरेन्द्र को एकेडमी से निकाल दिया। इस दरम्यान 30 अगस्त को हमें एकेडमी से सूचना मिली कि नरेन्द्र के कोई दवाई रिएक्शन कर गई है,जिसे होस्पीटल में भिजवा दिया गया है। अगले दिन नरेन्द्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ओमप्रकाश ने आरोप लगाया है कि नरेन्द्र की मौत दवा के रिएक्शन से नहीं बल्कि जहर के सेवन से हुई है। उसने एकेडमी संचालक और प्रबंधन से जुड़े लोगों की प्रताडऩा से आहत होकर खुदकुशी की है। मामले की जांच कर रहे नापासर एसएचओं जगदीश पंडार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है,आरोपों से जुड़े तथ्यो की जांच की जा रही है। दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Author