बीकानेर, जैनाचार्यश्री जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी महाराज के सान्निध्य में 11 अक्टूबर को ढढ्ढा चौक में आयोजित जैन बाल स्मार्ट बाजार में धर्म, शिक्षा तथा मानसिक विकास के लिए उपयोगी वस्तुओं का आवेदन करने वाले 94 बच्चों को सोमवार को ढढ्ढा चौक के प्रवचन पंडाल परिसर आयोजित श्री जिनेश्वर सुपर माल में मांग के अनुसार निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
श्री सुगनजी महाराज जी महाराज का उपासरा ट्रस्ट व श्री जिनेश्वर युवक परिषद की ओर से आयोजित श्री जिनेश्वर सुपर माल में श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ, मंत्री मनीष नाहटा, वरिष्ठ श्रावक धीरज बरड़िया, मनीष बोथरा के साथ जिनेश्वर महिला परिषद की सदस्याओं व हर्षिता कोचर ने पुरस्कृत किया।
जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ ने बताया कि रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे मेंं बाल संस्कार शिविर तथा ढढ्ढा चौक के प्रवचन पंडाल में ’’जैन बाल स्मार्ट बाजार’’ 11 अक्टूबर को जैन धर्म, शिक्षा व संस्कार देने वाले उपकरणों, खिलौनों के अभिरूचि के अनुसार आर्डर बुक किए थे। सभी बच्चों की भावना व मांग के अनुसार आर्डर की पूर्ति की सोमवार को गई। इनमें पूजा जोड़ी, चरवाला, पूजा थाली, निगोद से निर्वाण, जैन हाउजी, जैन स्टोरी लूडड्ों, 14 नियम, क्रिया व्ययम, 6 आवश्यक, सांप सिढ़ी,माइन्ड द मैच, डिस्कवर्ड जैनीजम, हैड बैंड, डायरी,फलोटिंग पैन, स्पिनर पेपे काउंटर, कैलकुलेटर, फूड इरेजर , जियोमैटर आदि करीब 100 से अधिक वस्तुएं शामिल थी।
उन्होंने बताया कि 24 लांछन परीक्षा में अव्वल हर्षिता जैन, दिव्या बेगानी, मनीष नाहटा, खुश सोनावत, बाल वर्ग में ़ऋत्विक कोठारी, गौरवी नाहटा, मानवी सुराणा, लक्की सिपानी, मुस्कान बोथरा को, 18 पाप स्थान कों की प्रश्नोत्तरी में दर्शना जैन, अक्स भुगड़ी, लावण्या बेगानी, हर्षिता पारख, को पुरस्कृत किया गया। मुनिवृंद ने भी श्री जिनेश्वर सुपर माल का अवलोकन किया। बच्चे अपनी पसंद व उपयोग की वस्तुएं प्राप्त कर आनंद महसूस कर रहे थे। पालीताणा की यात्रा करने वाले 4 वर्षीय बालक डीयांस खजांची को भी इनाम दिया गया।