Trending Now




बीकानेर,आज रोडवेज के रिटायर्ड करमचारियों की आयोजित मासिक बैठक में शाखा सचिव गिरधारीलाल ने बताया कि दो माह अगस्त व सितंबर के वेतन पेंशन के 81 दिनों के विलंब व इंतजार बाद आज दीपावली त्योहार पूर्व रोडवेज मुख्यालय द्वारा केवल एक माह अगस्त 22के वेतन,पेंशन फंड जारी कर देने से करमचारियों में खुशियां छा गई।411पेंशनर्स के 1.10

करोड़ एवं सेवारत हेतु 1.23 करोड रु.का फंड प्राप्त हुआ।
सचिव ने बताया कि रोडवेज करमचारियों के संयुक्त
मोर्चे द्वारा 05 सितंबर 22को 21सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री जी व सम्बंधितों को देने के बावजूद आज तक कोई संज्ञानात्मक कार्वाई नहीं होने से करमचारियों में आक्रोश व
निराशा है।मोर्चे के विभिन्न आंदोलनों के बाद 17नवंबर को जयपुर में महारेली करनेवाले व 24नवंबर 22को एक दिन का चक्का जाम हड़ताल का नोटिस दे रखा है।

प्रमुख मांगें…
2000नयी बसै तुरंत खरीद करें
10000नयी भर्तियां लें
7000रिटायर्ड करमचारियों के विभिन्न बकाया भुगतान हेतु 1000रु.करोड़ फंड दिया जाये
आज की सभा को किसन सिंह, मोहर सिंह, जाहिद, रामेश्वर खीचड़,लीला कृष्ण, सुशील हर्ष,कृष्ण विश्नोई, जगदीश ज्याणी, जगतपाल, विक्रम सिंह इत्यादि ने संबोधित किया।

Author