Trending Now




बीकानेर, शास्त्री नगर स्थित श्री वीर हनुमान वाटिका में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव पूजा, सचेतन झांकियों के साथ भक्ति संगीत के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में दर्शन वंदन किया। मंदिर में प्रतिमा का श्रृंगार भक्ति भाव बढ़ा रहा था। मंदिर में विशेष सजावट, बच्चों के झूले व देखते ही बनता है। मंदिर के बाहर भक्तिं की भीड़ ने मेले का रूप ले लिया। मंदिर के पास खिलौने, प्रसाद, पुष्पमाला आदि की अनेक अस्थाई दुकानें लगी थी।
शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि के सान्निध्य में हुए भक्ति संगीत संध्या में मुख्य अतिथि विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी थीं। सुश्री सिद्धि कुमारी ने बाल रूप हनुमानजी को गोद में लेकर व मंदिर में दर्शन कर वंदना की तथा देश प्रदेश में प्रगति, खुशहाली तथा आपसी भाईचारे की प्रार्थना की। श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव व पूर्व पार्षद छाया गुप्ता, श्रीमती संतोष गोयल, दिल्ली के चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रकाश गुप्ता, निर्मला गुप्ता, दिव्या गुप्ता, सचिन, रवि किरण व अभिषेक गुप्ता ने दुपट्टा पहनाकर विधायक व स्वामी विमर्श आनंद गिरि का स्वागत किया। मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, हनुमान स्तवन का आयोजन हुआ । सवामणी का भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
भक्ति संगीत संध्या में जोधपुर के महेन्द्र पंवार, श्रीमती सोनू जोशी, सुरेन्द्र सिंह पंवार ने मेहंदीपुर, सालासर सहित हनुमान जी के भजन, ’’बालाजी को लाड लडावे माता अंजनी’’ प्रस्तुत किया तब जोधपुर की प्रमुख फिल्म अभिनेत्री व कलाकार दुर्गा परिहार ने हनुमानजी के बाल स्वरूप की प्रतिमा लेकर नृत्य किया। उनके साथ अनेक महिलाओं ने नृत्य कर माहौल को भक्ति मय बना दिया। महेन्द्र पंवार व पार्टी ने राम चरित मानस की चौपाइयां, जोधपुर की रमेश एवं पार्टी ने भगवान राम, हनुमान, श्री कृष्ण-राधा की सचेतन झांकियां प्रस्तुत की।

Author