Trending Now












राजस्थान में हर रोज सियासतदान अलग-अलग दिशा में सियासी जमीन नापने में लगे हुए हैं. अब साल भी तो चुनावी है लिहाजा ऐसे में राजस्थान के नेता जनता से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं.

इसी बीच अब नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल भी जनता से जुड़े मुद्दे पुरजोर तरीके से उठाने में लगे हुए हैं

सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे. गुरुवार को सुबह 11:00 बजे कलेक्टर के पास चल रहे पानी की मांग को लेकर किसानों के महापड़ाव में शामिल होंगे बेनीवाल ने कहा कि पानी की मांग को लेकर आंदोलन दाताओं की मांग पर सरकार को सकारात्मक समाधान निकालने की जरूरत है लेकिन सरकार किसानों की मांग को नजरअंदाज कर रही है बता दें कि भाखड़ा में 1250 क्यूसेक पानी देने की मांग को लेकर पिछले 6 दिन से किसान कलेक्ट्रेट के आगे महापड़ाव पर बैठे हुए हैं.हनुमान बेनीवाल बीकानेर के जामसर से सुबह 8:30 निकलेंगे जिसके बाद वह 9:00 धीरेरा 9:30 लूणकरणसर और 9:45 पर मल्कीसर फाटा पहुंचेंगे इसके बाद बेनीवाल का महाजन में सुबह 10:15 बजे स्वागत होगा इसके बाद अर्जुन सर रजिया सर सूरतगढ़ होते हुए हनुमान बेनीवाल 12:00 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेंगे जहां वह कलेक्ट्रेट पर होने वाले महापड़ाव में शामिल होंगे.

Author