Trending Now




बीकानेर,विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों में पुस्तकों के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से एक पुस्तक प्रदर्शनी तथा पुस्तकों पर चर्चा के आयोजन किए गए। पुस्तक प्रदर्शनी के दौरान विधार्थियों ने अपनी निजी पुस्तकों की एक प्रदर्शनी लगाई तथा महाविद्यालय में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को अपनी रुचि की पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रदर्शनी के उपरांत पुस्तकों पर एक प्रतियोगिता , हैंड भी अ बुक का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी पसंदीदा पुस्तक के बारे में बतलाकर उनमें किताबों के प्रति आकर्षण जगाने का प्रयास, महाविद्यालय के पुस्तक क्लब, पुस्तक पीपल के सदस्यों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर श्री गौरव बिस्सा थे। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने उपस्थित छात्र समुदाय को पुस्तक पढ़ने की आदत बनाने की और अपना खाली समय का उपयोग पुस्तकें पढ़ने और अपनी जानकारी बढ़ाने की ओर प्रेरित किया। प्रतियोगिता में संचालक की भूमिका छात्राओं कुसुम और सौम्या ने निभाई। वहीं छात्र तुषार ताखेर ने छात्र संयोजक के तौर पर कार्यक्रम की सभी तैयारियों के महत्वपूर्ण कार्य का जिम्मेदारी से निर्वहन किया। कार्यक्रम में डॉ विजय शर्मा, डॉ अरूण व्यास, डॉ जितेन्द्र जैन, डॉ श्रद्धा परमार, डॉ चक्रवर्ती नारायण, डॉ मंजेश्वरी व्यास, डॉ निशा श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण पुरोहित आदि उपस्थित रहे। पुस्तक पीपल ग्रुप के संयोजक डॉ अतुल गोस्वामी ने उपस्थित छात्र समुदाय तथा अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।

Author