Trending Now












बीकानेर,चूरू, चूरू के अग्रसेन नगर में स्थित यूरो किड्स विद्यालय के संचालक की मनमानी के कारण निशुल्क शिक्षा अधिनियम के तहत प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक परेशान हैं। यहां अभिभावक वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उनकी पुत्री राज श्री का चूरू के अग्रसेन नगर में स्थित यूरो किड्स विद्यालय में निशुल्क शिक्षा अधिनियम के तहत प्रवेश हुआ था। अब विद्यालय के संचालक द्वारा बच्ची की आधी फीस मांगी जा रही है। आधी फीस नहीं देने पर संचालक ने बच्ची की टीसी काटने की धमकी दी है। इस संबंध में संचालक से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान अभिभावक ने प्रशासन से स्कूल संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ताकि निशुल्क शिक्षा अधिनियम के तहत प्रवेश पाने वाली बच्ची को न्याय मिल सके और मनमानी करने वाले संचालक को सबक। विद्यालय के संचालक की मनमानी के बारे में कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को भी अवगत करवा दिया है। अब देखना यह है कि आरोपी विद्यालय के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है।

Author