बीकानेर.हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए जाएंगे।
इससे विद्यालय में अध्ययनरत 1900 से अधिक बालिकाओं को विद्यालय में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । सोसाइटी के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल द्वारा विकास कार्यों के लिए एमओयू किया गया है। इनमें फर्नीचर, स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड, खेल सुविधाओं का विस्तार सहित
सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।विद्यालय में खेल की सुविधाओं के लिए बॉस्केटबॉल कोर्ट को सिंथेटिक कोर्ट के रूप में बदला जाएगा। सोसायटी के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल द्वारा संस्था प्रधान सुमन आर्य एवं स्टाफ के सदस्यों से रूबरू होकर बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया। इस दौरान बीकाजी ग्रुप के चेयरमैन शिवरतन अग्रवाल उर्फ फन्ना बाबू हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी बीकानेर के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल कालू तथा सोसाइटी की तकनीकी टीम भी उपस्थित थी।