बीकानेर,बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी यासीन खाँ लोदी ने बताया की हज-2025 में चयनित आजमीने हज द्वारा हज राशी की दो किश्ते जमा करवादी गई है व अन्तिम किश्त (तीसरी किश्त) आने वाली है. माह मई में हज फ्लाईटे शुरू हो सकती हैं इसलीये सभी चयनित आजमीने हज (हाजीयो) का हज ट्रेनिग का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है,जिसमे प्रथम ट्रेनिंग केम्प दिनाक 26/01/2025 वार रवीवार को सूबह 11:00 बजे नोगजा पीर दरगाह सोसाइटी कार्यालय मे रखा गया है !
कमेटी के सचिव अन्सार अली कोहरी प्रवक्ता अनवर अजमेरी उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल चौहान व उपसचिव सय्यद बुलेशाह ने बताया कि आजमीने हज के कवर नम्बर के सभी सदस्यों का कैम्प में आना जरूरी है।
कैम्प में हज सफर के लिये आवश्यक जानकारी दि जावेगी जिससे आजमीने हज को हज के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना होवे,कैम्प के दोरान हज कमेटी के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहेगा।