Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,हज वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी यासीन खान लोदी ने बताया की हज 2026 मे जाने वाले आजमीने हज के लिये दिनांक 23-11-25, रविवार सुबह 11:00 बजे कमेटी कार्यालय नौगजा पीर दरगाह मे हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा ! जिसमें आपको हज यात्रा की सामान्य व आवश्यक जानकारीया दी जाएगी, व कमेटी के सचिव अंसार कोह री व प्रवक्ताअनवर अजमेरी ने बताया की इस कैंप मे सभी आजमीने हज को उपस्थित होना आवश्यक होगा, इसी दौरान कैंप मे हज संबंधित सामग्री आपको वितरित की जाएगी ! हज यात्रा मे जाने वाले सभी लोगों को जानकारी होना आवश्यक है, जिससे हज का सफऱ आसान होगा! समस्त आजमीने हज से गुजारिश है की सभी समय पर तशरीफ़ लाये !

Author