बीकानेर,उपरोक्त विषय में निवेदन है कि में 15 शहरी डिस्पेंसरियों में प्रतिदिन मरीजों की ओपीडी 300 से 350 रहती है। कई शहरी डिस्पेंसरियों में इससे भी अधिक ओपीडी रहती है। अभी डेंगू जैसी महामारी चल रही है। एवं अन्य मौसमी बीमारिया होती रहती है। सीबीसी एनालाईजर से जांच सिर्फ पीबीएम एव सेंटेलाईट अस्पताल में ही होती है। जिससे मरीजों को असुविधा होती है एवं मरीजों को प्राईवेट लैब से जांच करवानी पड़ती है एवं मरीजों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
समस्त शहरी डिस्पेंसरियों में लैब टैक्निशयन का पद सृजित है एवं उस पर लैब टैक्निशयन कार्यरत भी है। प्रशासन एवं राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं पड़ेगा।
अतः आपसे पुनः निवेदन है कि मरीजों की सुविधा हेतु सीबीसी मशीन एवं डेंगू की किट सीएमएचओ कार्यालय से उपलब्ध करवाने का श्रम करवायें ताकि शहरी डिस्पेसरियों में ही जांच की जा सके।