












बीकानेर,जिला हज कमेटी एवं हज वेलफेयर सोसायटी की संयुक्त बैठक आर के होटल हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश हज कमेटी सदस्य ज़ावेद पडिहार ने के इस मीटिंग में दौराने हज हाजियों को होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याएं उपस्थित सदस्यों बताई तथा आगामी हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को फिर से इन समस्याओं से रूबरू न होना पड़े इन पर चर्चा की गई
प्रदेश हज कमेटी सदस्य ज़ावेद पडिहार ने कहा कि हमने आप सभी सदस्यों की बाते गंभीरता पूर्वक सुनी हज यात्रियों द्वारा इस बात की भी शिकायत मिली है कि हज के दौरान यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी थी जिसमें यात्रियों एकाएक तारीख व फ्लाइट बदलकर टिकट दिए गए थे, जिससे यात्रा पर गए हाजियों सहित उनके परिवार जन भी काफी परेशानी में रहे, हाजियों को मक्का रिहाइश संबंधित समस्या से भी दोचार होना पड़ा है। जिसके लिए सेंट्रल हज कमेटी तक बात की गई आगे से ऐसी समस्या नहीं हो इसके लिए उपाय अवश्य करनें चाहिए ।
जावेद पडिहार ने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के फार्म भरवाने के साथ साथ टिकाकर सहित तमाम कैम्पस लगाने है। इन सबकी जानकारियां हमें हज यात्रियों को देना है उसके लिए अभी से सभी सदस्यों को जुटाने की आवश्यकता है। हमें जैसे जैसे सेंट्रल हज कमेटी व प्रदेश प्रदेश हज कमेटी सहित जो भी सरकार से आदेश प्राप्त होते रहेंगे उसकी पालना करते हुए आमजन तक जानकारी जानकारी समय समय पर साझा करते रहेंगे। समय समय पर इस संबंध में बैठक भी कर समस्याओं का निवारण करने की कोशिश भी की जाती रहेगी
जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी ने कहा कि हम हार हाल में वर्ष 2024 के हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास करते रहना है। साथ ही बीकानेर से हाजियों के लिए यात्रा के दौरान एक कार्यकर्ताओं का दल खिदमतगार के रूप में जयपुर उपलब्ध रहने का पहले से ही प्रबंध करने की आवश्यकता है।
हज वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों के फार्म भरवाने का हमेशा की तरह जारी है। जिसकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। हमें अभी सेंट्रल हज कमेटी या प्रदेश हज कमेटी से नये आदेश नहीं मिले हैं जैसे कोई नई जानकारी मिलेगी हज यात्रियों को बताते रहेंगे।
मीटिंग का संचालन जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने किया ।
जिला हज कमेटी सहसंयोजक हाजी बुल्ले शाह, हाजी नबाब ख़ान कायमखानी, एन डी कादरी, अब्दुल रहमान सिंधी, नफीस उल हसन, हाकम अली भाटी, महबूब अली कोहरी, हारून (रोनी), अंसार अली कोहरी आदि ने भी संबोधित किया
