बीकानेर, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को मुकाम स्थित गुरु जंभेश्वर समाधि स्थल पर धोक लगाई एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष का सम्मान किया गया।
इस दौरान गहलोत ने कहा कि केश कला बोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का वंचित वर्ग को लाभ मिले, इस पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हर जिले की समस्याओं को जानेंगे और इन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया और वंचित परिवारों को इससे जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सैन, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अर्जुनराम बिश्नोई, रामलाल बिश्नोई, पवन सैन, पूर्व सरपंच मुकाम रविंद्र विश्नोई, सरपंच मुकाम रामलाल मेघवाल, जगदीश पंवर, प्रेमाराम मेघवाल, खियाराम आदि द्वारा गहलोत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।