बीकानेर,सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी देवेंद्र कुमार केदावत से दवाइयां की दुकानों पर मिल रहे नशे से संबंधित दवाइयां प्रतिबंधित दवाइयां और बिना बिल के दी जारी दवाइयां की रोकथाम और जांच करने के लिए कहा गया।
बीकानेर में जगह जगह पर नशीली दवाओं और प्रतिबंधित दवाओं के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। स्टेडियम, खंडर नुमा कमरों, और सुनसान जगहों पर इस तरह की दवाओं की सामग्री मिलती हैं जिसकी युवा नशे के रूप में इस्तेमाल कर नशे के आदि हो रहे हैं।
श्याम सिंह हाडला ने एडीसी देवेन्द्र कुमार को सात दिन का समय दिया है कि मेडिकल की दुकानों पर किसी भी प्रकार की नशे संबंधित सामग्री मिलनी है तो कठोर कार्यवाही करे। अन्यथा सभी जागरूक नागरिक आपके विभाग का घेराव करेंगे।
श्याम सिंह हाडला के नेतृत्व में पार्षद प्रदीप उपाध्याय, पार्षद नंद किशोर गहलोत, पार्षद अनूप गहलोत ,पार्षद विनोद धवल, पार्षद रामदयाल पंचारिया,पार्षद भंवर लाल साहू, पार्षद मनोज नायक, पार्षद दुलीचंद सेवग,पार्षद माणक लाल , सुमित शर्मा,दीपक गहलोत आदि मौजूद रहे।