Trending Now












बीकानेर,राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना कोटा के एक युवक को भारी पड़ गया है. आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया. आरोपी युवक के खिलाफ धारा 153 ए, 295ए, 504, 505 (2) और 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उधर कोटा के विज्ञान नगर थाने में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक डॉक्टर के विरुद्ध सीएम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में भी शिकायत दी है.

भेजा गया जेल
कोटा जवाहर नगर थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि कांग्रेस नेता विजय सोनी ने अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होकर शिकायत दी थी. जिसमें बताया कि 23 अप्रैल को एक युवक ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ अमर्यादित, धार्मिक और धमकी भरे ट्वीट किए थे. शिकायतकर्ताओं ने युवक के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी और टिप्पणी के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए थे. रिपोर्ट में कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 153 ए, 295ए, 504, 505 (2) और 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस जांच में मामला सही पाये जाने पर युवक संभव कुमार शर्मा निवासी राजीव नगर कोटा को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने ट्विटर पर टिप्पणी करने की बात भी कबूल ली थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

एक डॉक्टर के विरुद्ध भी कांग्रेस नेताओं ने की थाने में शिकायत
युवक के साथ कोटा के एक डॉक्टर के खिलाफ भी कांग्रेस नेताओं ने विज्ञान नगर थाने में भी दो दिन पहले एक शिकायत दी थी. जिसमे डॉक्टर द्वारा सीएम अशोक गहलोत पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की गई है. मामले में विज्ञान नगर पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनशॉट भी दिए है. उसकी जांच की जा रही है जांच पूरी होने के साथ ही मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

Author