बीकानेर ,स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगादास कौशिक जी की 31 वी पुण्यतिथि पर शहीद उधान में हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम, मार्ग नामकरण का महापौर को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर31 जुलाई- सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा माँ भारती के लाडले सपूत बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगादास कौशिक की 31 वी पुण्यतिथि पर पब्लिक पार्क स्थित शहिद उधान में श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में बीकानेर का महत्वपूर्ण उलेख है और उसी उलेख में बहुत बड़ा और साहसी योगदान स्वतंत्रता सेनानियों की अग्रीम पंक्ति ने शामिल पंडित श्री गंगादास कौशिक का है कामिनी भोजक मैया ने कहा कि कौशिक ने कभी अपने योगदान के लिए आज़ादी के बाद 1990 तक आयी सरकारों से कोई मांग नही की यहाँ तक कि वे जब तक रहे तब तक एक सादी जिंदगी जीते रहे उनके व्यक्तित्व को इस तरह से आंका जा सकता है कि दिमाग मे थी आज़ादी की ज्वाला मन मे था विश्वास ऐसे महान सपूत थे पंडित गंगादास पार्षद नितिन वत्सस ने कहा कि पंडित गंगादास कौशिक सहल सरल स्वभाव के व्यक्तित्व थे आज़ादी के बाद भी जब उनके साथ कोई मुलाकात करके जाता तो वे उसे अपनी गाथा नही सुनाते थे बल्कि तत्कालीन समय में देश के समक्ष जो संकट होते थे उस से निवारण हेतु उनका क्या योगदान हो सकता था उसकी बात करते हुए कहते कि देश सेवा में आपका योगदान ही आपको अविस्मरणीय बनाएगा वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व कर्मचारी नेता पुरषोतम सेवक ने गंगादास जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की रघुवरदयाल गोयल जी के साथ पंडित गंगादास कौशिक ने संग्राम में अपनी अमिट छाप छोड़ी पार्षद दुलीचंद सेवग ने कहा कि आदरणीय गंगादास कौशिक का जीवन इस देश के सामने आए संकट से उबारने में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक हो सकता है पार्षद अनामिका शर्मा ने कहा कि आने वाले समय मे ऐसे महापुरषो का नाम धूल धुसरित ना हो जाये इसके लिए आवश्यक है कि हम सब मिलकर नई पीढ़ी को इन लोगो के संघर्ष की गाथा बताये नितिन वत्सस ने बताया कि पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा ने अपने कार्यकाल में बीकानेर के महापुरषो के नाम मार्गो का नामकरण किया था उसी सूची में पंडित गंगादास कौशिक के नाम पर भी मार्ग घोषित किया गया था लेकिन दुर्भाग्यवश आज तक कौशिक जी के नाम पर मार्ग चालू नही किया गया इसी संबंध में शाकद्वीपीय समाज ने आज महापौर सुशीला कवर को ज्ञापन दिया गया जिसमें अतिशीघ्र कौशिक के नाम पर घोषित मार्ग को लोकार्पित करने कीमांग की गई कार्यवाही ना होने की स्थति में वत्सस ने आगे फिर आंदोलन की राह पकड़ने की बात कही आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीलाल सेवग, सत्यदेव शर्मा, जितेंद भौजक, मोनू सेवग, दुर्गादत्त भोजक, असीम कौशिक,मंजू कौशिक, नरेंद्र ,भावना,पुष्पा विनय कौशिक खुश,नताशा सहित सामाजिक बन्धु मौजूद थे