Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर के गंगाशहर से ज्ञानवाटिका लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन हुआ l इस कार्यक्रम में भाजपा नेता श्री रविशेखर जी मेघवाल ने फीता काट कर शुभारंभ किया और इस कार्यक्रम में श्री श्याम जी पंचारिया (भाजपा देहान्त जिलाध्यक्ष), श्री विक्रम सिंह जी राजपुरोहित (भाजपा नेता),श्री गोपाल जी अग्रवाल (कोषाध्यक्ष शहर भाजपा) वरिष्ठ पत्रकार श्री भवानी जी जोशी, श्री डॉ नरेश गोयल (वरिष्ठ उद्यमी व अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी),राजस्थान फिल्म जगत स्टार अरविंद कुमार वाघेला (टाइगर ऑफ राजस्थान) व दीपक गहलोत एवं नरेश जी वर्मा इस अवसर पर यश उपाध्याय(पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष )ने श्री रवि जी मेघवाल व अन्य पदाधिकारियो का साफा पहना कर अभिवादन किया ने यश उपाध्याय ने बताया कि इस लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को वातानुकुलित में अध्ययन करने के साथ फ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं पंजीकृत प्रत्येक विद्यार्थी को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करवानी पड़ेगी। वहीं आने जाने वाले हर एक शख्स पर सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर रहेगी। नियमित रूप से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को शीतल पेयजल की व्यवस्था के साथ आने वाले समय में ओर भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इनकी रही गरिमामय उपस्थिति कार्यक्रम में शैलेश उपाध्याय, भंवर लाल भांभू ,नरेश उपाध्याय,अशोक भांभू,निशिकांत उपाध्याय ,दानाराम जी जाट, मोनू जी जाट,रघुवीर प्रजापत,ओमदीप शर्मा,भवानी पाईवाल ,हितेश,लक्ष्य,पत्रकार रामदयाल भाटी,बजरंग जी शामिल रहे

Author