बीकानेर,भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज अधिशा अकादमी विद्यालय, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि जीवन में गुरु का मार्गदर्शन और गुरु की सीख महत्वपूर्ण है । अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के अनुसार गुरु ज्ञान से ही जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं व्यवसायी जगदीश पुंशी और प्रकल्प प्रभारी लीला कृष्ण चावला के द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मनीष चौधरी सहायक निदेशक, नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. नकुल राठौड न्यूरोथेरेपिस्ट,शास्त्री विजय त्रिपाठी पंडित एवं ज्योतिषाचार्य, कोशलेश गोस्वामी समाजसेवी, नीरज खत्री (सचदेवा) संचालक नंदिनी ज्वेलर्स, विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील यादव के द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
महिला संयोजिका ज्योति शर्मा के द्वारा भारत विकास परिषद की जानकारी, स्थापना, उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में बताया ।
वित्त सचिव रविशंकर रंगा ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर निवासी अर्पिता माथुर ने कार्यक्रम के बारे में बताया ।
संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षा मैडम और महिला संयोजिका ज्योति शर्मा के द्वारा किया गया ।
अधिशा अकादमी विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव के अनुसार कार्यक्रम में 24 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों के रूप में ज्योति सिंह, राजेश प्रजापत, राखी कौशिक, नृत्य शिक्षिका पूजा सेन, सरस्वती पांडे आदि गुरुओं का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
विशेष प्रतिभा सम्मान में सुश्री दीक्षा गहलोत पुत्री श्री भीखाराम गहलोत का ड्राइंग आर्टिस्ट के रूप में सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर अधिशा अकादमी विद्यालय व्यवस्थापिका श्रीमती अमिता यादव ने बीकाणा इकाई के सदस्यों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ अभिनंदन किया ।