Trending Now




बीकानेर,राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान (उच्च शिक्षा) द्वारा गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री दिग्विजय सिंह रहे। प्रोफेसर दिग्विजय सिंह ने विद्यार्थियों के साथ गुरु शिष्य संबंधों पर चर्चा करते हुए गुरु पूर्णिमा का महत्व उन्हें समझाया। उन्होंने संगठन के ध्येय वाक्य राष्ट्रहित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक तथा शिक्षक के हित में समाज पर विचार प्रकट करते वर्तमान समय में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला । संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर शशि कांत ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि गुरु ही ब्रह्म है और गुरु ही हमारे रचयिता पोषक एवं अज्ञान का विनाश करने वाले हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों के साथ वेदों की महत्ता पर भी चर्चा की साथ ही राष्ट्र की उन्नति में गुरु की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
इसी क्रम में कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर भगवाना राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें ज्ञान के प्रति जिज्ञासु होना चाहिए तथा सदैव जीवन के हर मोड़ पर गुरु के प्रति सद्भाव व आदर रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की सह आचार्य डॉक्टर कुमुद जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

Author