बीकानेर,श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय के सभागार में आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया, जिसमें छात्राओं और वव्याख्याता गण ने भारतीय गुरु परंपरा में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला
समाजशास्त्र के व्याख्याता डॉ.राजेंद्र जोशी ने गुरु परंपरा के माध्यम से प्राचीन गुरुओं के ज्ञान को संसार में सर्वश्रेष्ठ बताया।
डॉ.नवेंदु खत्री ने छात्राओं को संबोधित करते कहा कि गुरु से बड़ा कोई नही।
व्याख्याता डॉ.दीपाली व्यास ने कहा कि हर व्यक्ति आपका गुरु है,जिससे आप सीख सकते है।
व्याख्याता विशाल सोलंकी ने प्राचीन गुरु और उनके शिष्यों की जानकारी देते हुए भारतीय संस्कृति की गौरवशाली गुरु परंपरा को आगे ले जाने की बात कही।
छात्राओं ने भी इस अवसर पर शिष्य के जीवन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ.धनपत जैन ने किया।