Trending Now












बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में चातुर्मासिक प्रवचन के साथ ही बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर गुरु वंदन का आयोजन किया गया। चातुर्मासिक आयोजन के मुख्य लाभार्थी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी ने बताया कि सुधर्मा श्रीपट्ट पर भगवान महावीर स्वामी, गौतम स्वामी, शांतिनाथ गुरु व वल्लभ गुरु की पूजा की गई। श्री संघ के मंत्री विजय कोचर ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन ताराचंद चाँदमल कोचर परिवार द्वारा, माल्यार्पण रामरतन कोचर परिवार द्वारा तथा वाश्क्षेप पूजन मंगलचंद सोहनलाल परिवार द्वारा किया गया। संघपूजा नारियल के ताराचंद अशोक कोठारी देशनोक-बैंगलोर वाले लाभार्थी बने। कार्यक्रम में रोहित व रौनक कोचर ने गुरु वंदन गीत प्रस्तुति दी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु वंदन से संबंधित सुविचारों के पोस्टर बनाए तथा गहुली व रंगोली सजाई। गुरु की महिमा बताते हुए साध्वी सौम्यदर्शना ने कहा कि गुरु हमें धर्म व सद्मार्ग दिखाता है। अंधेरे को मिटाता है और प्रगति के उजियारे दिखाता है। साध्वीश्री ने एकलव्य का उदाहरण देते हुए गुरु के प्रति भक्त का समर्पण बताया। इससे पूर्व साध्वी अक्षयदर्शना ने कहा कि जब परमात्मा की कृपा होती है तो हमें सब सुख मिल जाते हैं और यदि गुरु की कृपा हो तो हमें परमात्मा ही मिल जाते हैं। इसलिए गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊंचा होता है। जितेन्द्र कोचर ने बताया कि साध्वी सौम्यप्रभा ने श्रद्धालुओं को शुभाशीष प्रदान किया तथा साध्वी परमदर्शना ने गीतिका की प्रस्तुति दी।

Author