Trending Now




बीकानेर हिन्दू संस्कृति में धर्र्म, ध्यान और ज्ञान की दृष्टि से गुप्त नवरात्रा बड़ा महत्व रखती है। इन दिनों जप-तप, धर्म और ध्यान का विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी कड़ी में रानीबाजार स्थित आनन्द आश्रम में सिंथल पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ महंत क्षमाराम जी महाराज के सानिध्य में श्री रामचरित मानस का पाठ एवं राम नाम के जाप का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नौ दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम में रामस्नेही सत्संग समिति के सदस्य शिवजी अग्रवाल, डॉक्टर रामदेव अग्रवाल, रामेश्वर अग्रवाल, रूपचंद अग्रवाल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल , पंकज सिंघानिया सक्रिय रूप से अपनी सेंवाएं दे रहे हैं। आयोजन समिति के महंत क्षमाराम जी महाराज ने कहा कि अखण्ड राम नाम का जाप संतों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों सिनेमा घरों में एक फिल्म आदिपुरुष चल रही है। इसमें भगवान श्री राम की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। इस फिल्म का हर सनातनी धर्म को मानने वालों को बहिष्कार करना चाहिए। साथ ही कहा कि गीता प्रेस गोरखपुर को मिले महात्मा गांधी शांति पुरस्कार का सबको सम्मान करना चाहिए।

Author