










बीकानेर,बीकानेर जिले से चयनित एकमात्र गाइड दल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचू देवड़ान से आज रवाना हुआ। यह दल 19 वीं डायमण्ड जुबली जबुंरी 2025 में शामिल होगा जो दिनांक 23 से 29 नवम्बर तक लखनऊ उत्तर प्रदेश आयोजित हो रहा है। इसके गाइड दल में ग्रुप कैप्टन सुमन पारीक के नेतृत्व में गाइड सुमित्रा, भावना, प्रियंका, ममता, मनीषा, लक्ष्मी, राधा, रुखमा बीकानेर रेलवे स्टेशन से जयपुर कैंप के लिए रवाना हुई ।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा चौधरी व शाला स्टाफ ने छात्राओं को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया। सभी स्टाफ ने गाइड दल को राष्ट्रीय सम्मेलन हेतु शुभकामनाए दी। इस अवसर पर उपप्राचार्य नरेश कवर, व्याख्याता धीरज बारठ, वीणा यादव और आशा सोनगरा ने रेलवे स्टेशन पर छात्राओं को माला पहनाकर विदाई दी गई। प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा चौधरी ने बताया इस कार्यक्रम में भाग लेने से हमारी छात्राओं में चरित्र निर्माण, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व कौशल का विकास होने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व में आमूलचूल परिवर्तन आयेगा। यह ना केवल विद्यालय, ग्राम अपितु सम्पूर्ण जिले के लिए गौरव का विषय है।
