Trending Now












बीकानेर,: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में अध्ययनरत लगभग 150 छात्राओं हेतु स्त्री रोगों पर एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता चौधरी, डीएमओ गाइनेकोलॉजी, रेलवे हॉस्पिटल लालगढ़ ने छात्राओं को उत्तम स्वास्थ्य एवं पूर्ण पौष्टिक सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए लडकियों में होने वाले विभिन्न प्रकार के स्त्री रोगों के बारे में जानकारी देते हुये उनके प्रभाव और इलाज पर चर्चा की। चर्चा में समस्त छात्रावासों की वार्डन, चीफ वार्डन तथा अन्य महिला कार्मिकों ने भी भाग लिया। प्रतिभागियों ने डॉक्टर श्वेता चौधरी से अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान भी प्राप्त किए। कार्यक्रम संयोजिका सहायक आचार्य एवं कन्या छात्रावास की वार्डन डॉ सीमा त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, डॉ. अरुण कुमार तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.आर.पी. सिंह, पूर्व कुलपति थे।कुलपति डॉ अरुण कुमार ने शरीर को स्वस्थ रखने पर बल देते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क कार्यशील रह सकता है। कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय बीकानेर, डॉ. आई. पी. सिंह तथा चीफ वार्डन कन्या छात्रावास एवं अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर डॉ. विमला डुकवाल सहित सभी निदेशकों ने भी भाग लिया।

Author