
बीकानेर, अलायंस करियर इंस्टीट्यूट में सोमवार को मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपस्थित इंस्पेक्टर्स अरविंद सिंह, सर्वेश शर्मा तथा शरद सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि किस तरीके से मेहनत कर के कम समय में सफलता प्राप्त की जा सकती है। किशोर सिर ने ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को प्रभाविक तरीके से तैयारी करने के उपाय बताए। साथ ही भंवर सर तथा लक्ष्मण सर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। संस्था निदेशक गजेंद्र सिंह ने बताया कि इंस्टीट्यूट में डिफेंस के नए बैच सोमवार से प्रारंभ हुए।