Trending Now




सवाई माधोपुर…कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इवेंट कंपनियों ने शादी से जुड़ी हर रस्म की रिहर्सल भी कर ली है। वहीं रणथंभौर नेशनल पार्क में शादी में आने वाले गेस्ट को टाइगर सफारी कराने की भी पूरी तैयारियां हो चुकी है। खास बात यह है कि शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखने के लिए मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए गए हैं। मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे। हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से शादी को लेकर कुछ नहीं गया है।

कटरीना और विक्की की शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसके लिए होटल ने सभी गेस्ट को नाम की जगह कोड आवंटित किए हैं। इन कोड के अनुसार होटल के रूम सर्विस से लेकर गेस्ट की सुरक्षा और बाउंसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे किसी को यह नहीं पता हाेगा कि किस रूम में कौन सा गेस्ट रुका है। इसी के साथ ही टाइगर सफारी भी इन्हीं कोड के अनुसार होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटरीना और विक्की की शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए टाइगर सफारी की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। हाल ही में कटरीना-विक्की के मैनेजर और इवेंट कंपनी के लोगों ने रणथम्भौर में टाइगर सफारी भी की थी। जिसे बिल्कुल गोपनीय रखा गया था।
शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी। यहां तक गेस्ट को सुरक्षा के मद्देनजर इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से लाएगी। इसके बाद वन विभाग के नियमानुसार यह गेस्ट जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे। बता दें कि जोगी महल रणथंभौर के जोन नम्बर-3 में स्थित है, जो एक फॉरेस्ट रेस्ट हाउस है। जहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ 7 दिन रूके थे। जोगी महल एक झील के सामने स्थित है, जहां से वीआईपी वन्यजीवों को निहारते हैं।

Author