Trending Now

 

 

 

 

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,जन भावनानुसार चिकित्सा के क्षेत्र में प्रशंसनीय सेवा देने वाला श्री डूंगरगढ़ तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने जानकारी देते हुए बताया संस्था के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में सर्दियों के लिए सभी आयु वर्ग ( बच्चे, महिला व पुरुषों ) के लोगों के लिए नियमित योग शिविर का नया बैच प्रारंभ हो गया है। जो व्यक्ति मोटापा, बीपी, शुगर, थायराइड, गैस, कब्ज, एसिडिटी, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गर्दन दर्द, माइग्रेन, अस्थमा, हाथ पैर में सुनापन आदी रोग से ग्रस्त है वो जल्द ही रजिस्ट्रेशन कराएं ( 9799436775 ) नंबरों पर। और अपने रोग से छुटकारा पाएं सीटें सीमित है। शिविर में पिछले चार सालों से सेवाएं दे रहे राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा और उनकी टीम प्रत्येक रविवार को अवकाश रहेगा और सोमवार से शनिवार रोगानुसार योगा अभ्यास किया जाता है। जिसमें अष्टांग योग ( यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि ) प्रेक्षा ध्यान, सूर्य नमस्कार, आहार और व्यवहार चिकित्सा के माध्यम से रोग का निदान किया जाता है।
संस्था अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया मंत्री धर्मचन्द धाड़ेवा ने आमजन से अपील करते हुए बताया सूखी और निरोगी जीवन जीने के लिए योग अपनाएं योग

Author