
बीकानेर,एसकेआरएयू के बीछवाल स्थित कृषि महाविधालय, बीकानेर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत 20 कमरों के नए छात्रावास का भूमि पूजन और शिलान्यास गुरुवार को कुलपति डॉ. अरुण कुमार व प्रबंध मण्डल के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। यह जानकारी देते हुए अधिष्ठाता ड़ा. आई. पी. सिंह ने बताया कि यूजी विधार्थियों के लिए महाविधालय परिसर में ही बनने वाले इस छात्रावास की लागत लगभग एक करोड़ रुपये आएगी ।