Trending Now




बीकानेर,जैसलमेर रोड स्थित गोचर भूमि में पर्यावरण प्रेमी गिरिराज जोशी हाकुवंशी परिवार द्वारा पवित्र अधक मास सावन के चतुर्थ सोमवार को पौधारोपण का महोत्सव मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के सैकड़ों पौधे लगाई गई इस पहल के साथ अपने शहर को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए जोशी द्वारा विशेष संकल्पना को प्रकट किया गया इस समारोह में रोटरी क्लब बीकानेर मिटाउन ने अपना पूर्ण सहयोग दिया, रोटरी मिडटाउन  के सदस्यों द्वारा सामाजिक उद्देश्यों के प्रति अपना समर्थन प्रदर्शित किया गया और शहर को खुशनुमा प्राकृतिक बनाने के लिए काम किया गया जोशी की इस पहल से वायु और पानी की गुणवत्ता में सुधार जलवायु परिवर्तन से निपटने और वनस्पति और जन जीवन से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने की कोशिश है

गोचर भूमि में विभिन्न प्रकार के जीव जंतु गाय, हिरण तथा अन्य प्रकार के चौपाया जानवर रहते हैं जिन्हें पौधारोपण से भविष्य में छायादार स्थान प्रदान होगा तथा साथ ही उन्हें पीने के पानी के लिए सुलभ जगह भी उपलब्ध करवाई जाएगी जोशी ने कहा कि वायु और पानी की स्वच्छता वनस्पति के विकास और प्रकृति के संतुलन के लिए हरा भरा वातावरण रखना हमारी जिम्मेदारी है हमने पौधारोपण के समारोह के जरिए शहर को मिलकर एक पौधारोपण यज्ञ की शुरुआत की है तथा सभी ने बागवानी का अनुभव प्राप्त किया है हमारा लक्ष्य है कि हम भविष्य की पीढ़ियों को स्वस्थ और हरा भरा पर्यावरण छोड़ें जो उन्हें एक स्वस्थ और सुंदर भविष्य का अनुभव करने में सक्षम बनाएं, कार्यक्रम मे रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष ऋषि आचार्य, सहयाक प्रांतपाल गुलाब सोनी, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम रामावत, विजय कुमार जोशी, आर के जोशी, निर्मल कुमार पुरोहित, प्रमोदकुमार पुरोहित, जागृति पुरोहित जोशी, इंद्रा पुरोहित, अनुराग गोस्वामी ने शिरकत की|

Author