Trending Now












बीकानेर,जिला प्रशासन बीकानेर, जिला पुलिस विभाग बीकानेर तथा पी.एस.टी. मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी व प्राईवेट कामकाजी, घरेलू महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सुरक्षा चक्र आत्मरक्षा (मार्शल आर्ट) 2023 का आज स्थानीय बीकानेर महिला मण्डल स्कूल के सभागार में आगाज किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत में श्री बीकानेर महिला मण्डल स्कूल के निदेशक गजेन्द्र सिंह राठौड़, टैक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेल्फ डिफेन्स एक्सपर्ट सेन्सई सोनिका सैन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया । शिविर के पहले दिन सेन्सई सोनिका सैन ने मार्शल आर्ट की विशेष और आसान तकनीकों में शिविर में आई हुई महिलाओं को तकनीकों के उपयोग के बारे में बताया तथा टू फिंगर अटैक, पाम अटेक (खुले हाथ का वार), साइड एल्बो अटैक, डबल स्लेप्ट का प्रशिक्षण देकर अभ्यास करवाया। टैक्निकल डायरेक्टर प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सरकारी व प्राईवेट विभाग के अतिरिक्त गृहणियां भी भाग ले रही है जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाऐं भी विशेष रूप से प्रशिक्षण लेने के लिये आई हैं। इस शिविर में सभी को बेस्ट ट्रेनिंग देने के लिये एकेडमी के 10 ब्लैक बेल्ट के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर को लेकर सभी महिलाओं में उत्साह व जोश चरम पर है। शिविरार्थीयों ने आज के परिप्रेक्ष्य में ऐसे शिविर की महत्ती आवश्यकता बताई।

Author