Trending Now




बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित किया जा रहे इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में विभिन्न खेलों में अपना परचम फहराया तथा महाविद्यालय का नाम संभाग स्तर पर रोशन किया। सर्वप्रथम skgv कॉलेज संगरिया में आयोजित महिला तैराकी प्रतियोगिता में भजनिता साध ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड ,100 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड तथा 50 मी बैक स्ट्रोक में गोल्ड तथा सरिता ने 50 मीटर में गोल्ड तथा 50 बैक स्ट्रोक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसके पश्चात एसडीएस गर्ल्स कॉलेज सुजानगढ़ में आयोजित महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में निकिता दाघिच निशा रंगा और शिवानी सोनी प्रथम रनर अप रहे, उनके साथ महाविद्यालय की व्याख्याता डॉक्टर नैना टॉक उपस्थिति रही। इसी प्रकार सिस्टर निवेदिता गर्ल्स कॉलेज में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर रही जिसमें रेनू प्रजापत, इशा पुरोहित ,श्रुति पुरोहित ,शालिनी दाधीच तथा विजय श्री व्यास टीम के सदस्य थे। गवर्नमेंट एनडीबी कॉलेज नोहर में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में महाविद्यालय की फुटबॉल टीम फर्स्ट रनर अप रही इनके साथ महाविद्यालय की पीटीआई ममता स्वामी उपस्थिति रही। इसी प्रकार बीजेएसआर जैन कॉलेज में आयोजित क्वान की ड़ो प्रतियोगिता में पूजा परिहार ने स्वर्ण पदक, गायत्री चौधरी तथा ज्योति कूकना ने रजत पदक प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने सभी विजेताओं को तथा खेल समिति को हार्दिक बधाई दी तथा उन्होंने विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए सभी का आभार अभिव्यक्त किया। खेल समिति प्रभारी डॉक्टर शशी बीदावत ने छात्राओं की सफलता पर सभी को बधाई दी तथा भविष्य में आगे की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

Author