अजमेर. खान एवं भू विज्ञान विभाग की ओर से प्रदेश में पहली बार ड्रोन से किए गए सर्वे में खनन पट्टेधारकों की ओर से ऑनलाइन ई-रवन्ना से निकाली जा रही खनिज बजरी की मात्रा में अंतर का पता चला है। इस अनियमितता पर पट्टाधारकों पर करीब 28 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। प्रदेश में पहली बार करवाए गए ड्रोन सर्वे में ऐसी चोरी का पता चलने पर खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने बजरी खनन पट्टाधारियों को नोटिस जारी किए हैं।
संभाग के गोटन में सर्वाधिक लीज
अजमेर संभाग में नागौर जिले के गोटन क्षेत्र में बजरी खनन की सर्वाधिक लीज हैं। यहां करीब 46 खनन पट्टाधारियों की ओर से खनि विभाग के ऑनलाइन ई-रवन्ना से निर्गमित खनि बजरी की मात्रा में अन्तर पाए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस चोरी को पकडऩे के लिए विभाग की ओर से प्रदेश में पहली बार ड्रोन से सर्वे करवाया गया। सर्वे रिपोर्ट तैयार एवं जारी होने के बाद विभाग की ओर से संबंधित पट्टाधारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। वर्ष 2019-20 में करवाए गए सर्वे की रिपोर्ट की बारीकी से जांच, सत्यापन के बाद जुर्माना तय किया गया था। खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के निर्देशानुसार कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
अब जुर्माना वसूली चुनौती. .
खान विभाग के लिए अब दूसरी बड़ी चुनौती पट्टाधारकों के विरुद्ध निकाली गई जुर्माना राशि वसूली की है। विभाग द्वारा जुर्माना राशि लगाने के बाद उसके आधार पर की जाने वाली वसूली कार्यवाही की रिपोर्ट भी निदेशालय को भेजनी होगी।
यहां होती है बजरी की सप्लाई
संभाग के सर्वाधिक लीज वाले क्षेत्र गोटन (नागौर) से जोधपुर, जयपुर, गुडग़ांव, नागौर, अजमेर, दिल्ली आदि जगह बजरी की सप्लाई की जाती है।
किस पर कितना जुर्माना
गोटन क्षेत्र के लीजधारक बुधाराम पर 215.96 लाख, उज्ज्वल-47.06, शिवकुमार-2.10, दिनेश सिंह-244.79, हनुमानराम-15.87, केशरदेवी-68.92, बाबूलाल-74.36, प्रियंका जीनगर-50.56, जाबिद हुसैन-93.74, कैलाशचंद तंवर-123.71, ओमप्रकाश-61.65, लक्ष्मणराम-102.8, सुरेशचंद-4.08, रायबक्ष कड़वासरा-195.64, रवीन्द्र- 152.97, हंसराज-74.45, गुलाबसिंह-119.09, गुलाबसिंह- 26.89, जीवणराम-119.56, ताराराम-77.29, रामकिशोर-26.7, मुन्नाराम-58.02, बींयाराम-17.02, राजेश कुमार गर्वा-23.70, शांतिदेवी-86.32, नेमाराम-65.21, जितेन्द्र-4.27, अनिल कुमार- 40.79, धन्नालाल-43.67, गौतमनाथ-30.35, जोगाराम-123.06, प्रेस्तादेवी-61.72, उम्मेदाराम-26.09, महेन्द्र गोदारा-81.50, मुकेश खटीक-9.91, कालूराम-30.44, जितेन्द्र चांवरिया-48.72, कल्पित जाखड़-1.76, अब्दुल वाहिद-43.70, यशवद्र्धन सिंह-69.55 लाख एवं निर्मल सिंह पर 12.55 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कुल 2813.45 लाख रुपए (28.13 करोड़) का जुर्माना लगाया गया है