Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नं. 3 नाल में दादा-दादी एवं नाना-नानी दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा आए हुए सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत करने से हुई। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्राचार्य दिलीप सिंह राजपुरोहित ने दिया। मंच संचालन सुरेंद्र शर्मा एवं संपूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी नरेश आचार्य ने की। ओम सोनी ने शिरकत की

दादा-दादी और नाना-नानी के लिए विद्यालय में कई रोचक खेल, गतिविधियाँ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने हर्षपूर्वक भाग लिया। वरिष्ठ जनों ने अपने अनुभव और प्रेरणादायक बातें बच्चों के साथ साझा कीं। विभिन्न खेलों के विजेताओं को प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा मोमेंटो प्रदान किए गए। प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

इस कार्यक्रम की योजना एवं प्रबंधन सीसीए प्रभारी ममता मंडीवाल द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। अंत में मुख्याध्यापक  ओमप्रकाश दर्जी ने सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Author