Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित अखंड ज्योति रथ यात्रा का आज बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र के निवासियों, समाजसेवियों एवं गायत्री परिवार के स्वयंसेवकों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ रथ यात्रा का अभिनंदन किया।

एक दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल गायत्री महायज्ञ से हुई, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु एवं परिवारों ने भाग लिया। दिनभर गायत्री मंत्र जप, यज्ञ आराधना, भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। व्यास कॉलोनी के प्रत्येक सेक्टर से रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने पुष्प वर्षा कर रथ का स्वागत किया। यात्रा के आगे बैंड वादन और गायत्री मंत्रों के उच्चारण के साथ एक भक्तिमय वातावरण बना रहा।

यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धा के साथ फूलों की वर्षा, दीप प्रज्ज्वलन और प्रसाद वितरण किया। पूरे क्षेत्र में गायत्री मंत्रों की गूंज से वातावरण आध्यात्मिकता से भर गया। आज की प्रॉब्लम का समापन व्यास कॉलोनी के मूर्ति सर्किल पर एक भव्य कार्यक्रम में करीब 500 दीपों के प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित पूर्व महापौर, श्री अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व सभापति, ठीक है कमीनी भोजन प्रसिद्ध समाजसेवी उपस्थित रहे और गायत्री परिवार बीकानेर के प्रमुख सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें —

अविनाश गोयल

सुल्तान राम जी, मुख्य संयोजक, गायत्री परिवार बीकानेर

राधेश्याम जी नाम

भारत भूषण गुप्ता

डॉ. उमाकांत गुप्ता

पवन ओझा जी, मुख्य ट्रस्टी, गायत्री परिवार बीकानेर

मुकेश व्यास जी

देवेंद्र सारस्वत जी, मीडिया प्रभारी, गायत्री परिवार बीकानेर

अमर सिंह जी

गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी, मुख्य संयोजक

डॉ. सोनाली सक्सेना जी, मुख्य प्रभारी

प्रवीण तंवर जी
ने विशेष रूप से सहयोग दिया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के स्वयंसेवकों द्वारा संयोजित रूप से किया गया। रथ यात्रा के समापन अवसर पर सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का मंगलमय समापन हुआ।

Author