उदयपुर/ बीकानेर। पश्चिमी क्षेत्र अग्रवाल सम्मेलन द्वारा बीकानेर से सांसद तथा नवनियुक्त केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल का मंगलवार सांय बीकानेर में भव्य स्वागत और अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह मैं अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष तथा स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और वर्तमान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार एन एस एस सी के सदस्य श्री केके गुप्ता भी हुए सम्मिलित। समारोह में अग्रवाल समाज जनों द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल का पुष्प हार तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन करते हुए बीकानेर की पावन धरा की सेवा करने और बीकानेर का नाम देशभर में रोशन करने तथा श्री मेघवाल को लगातार दूसरी बार केंद्रीय मंत्री परिषद में सम्मिलित करने और कानून मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिए जाने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बहुत आभार प्रकट किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले नौ वर्षों में हर क्षेत्र में तेज गति से प्रगति की है। करीब 30 साल के बाद जनता ने जब पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, तभी यह संभव हुआ। देश में तेजी से विकास हुआ, अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और सुशासन की स्थापना हुई। सरकार ने देश के 140 करोड़ नागरिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के काम किया है। देश में हुए बदलाव और विकास कार्यों की बात करें तो आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
समारोह शिवरतन अग्रवाल के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कुंज बिहारी गुप्ता, राम भाई, सुभाष मित्तल तथा उदयपुर से नरेंद्र अग्रवाल सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।